जनपद मैनपुरी का लाल हुआ शहीद घर पर छाया मातम,सिविल पुलिस को सौंपा

Header Top News slider अन्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश

मैनपुरी का एक और लाल हुआ शहीद घर में छाया मातम

ज़िला मैनपुरी मैं देर रात पार्थिव शव नायक प्रदीप यादव का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव पहुंचा वहीं हजारों की संख्या में शहीद को अंतिम विदाई दी
साथ ही सेना नायक की हत्या की वजह बताने में नाकाम रही

मैनपुरी जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी प्रदीप यादव जो कि सेना में नायक पद पर तैनाती झांसी के बबीना में 10 माह पूर्व हुई थी बीते 25 जून को देर रात दूसरे यूनिट के जवान ने तेज धार हथियार से उनकी हत्या कर दी शहीद का पार्थिव शरीर देर रात गांव पहुंचा शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे वहीं बहते हुए आंसुओं से शहीद की अंतिम विदाई दी साथ ही प्रदीप अमर रहे गगनचुंबी नारों से आसमान गूंज उठा
शहीद के परिजनों ने बताया कि दूसरे यूनिट का जवान जो कि प्रदीप ने दौड़ के पकड़ लिया था इस कारण उसने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी
वही पत्नी द्वारा सैन्य अधिकारियों से शहीद के हत्या के बारे में पूछे जाने पर कोई भी सेना का अधिकारी ने संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे सके उन्होंने बताया ड्यूटी के दौरान अनजान व्यक्ति को टोकने पर भागने लगा जिसका पीछा नायक प्रदीप यादव ने किया और उसको पकड़ लिया इसी दौरान तेज धार से इनके सर पर प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई पीछे से आए उनके साथियों ने हत्यारे जवान को गिरफ्तार कर लिया
पूरे मामले में सेना की एक बड़ी चूक सामने आती है कि दूसरे यूनिट का जवान परिसर में घुसकर हत्या कर देता है सेना हत्या की वजह जानने में नाकाम साबित होती है वहीं पूरे मामले को सिविल पुलिस को सौंप दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *