
यूपी से 5 बड़ी खबरें,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,अयोध्या-दबंगई,देह व्यापार,नकली नोट गैंग,बसपा को बड़ा झटका
1.आगरा
आगरा में देह व्यापार से जुड़े दलाल ने महिला को किया बदनाम
महिला की सोशल प्रोफाइल से फ़ोटो निकाल कर ग्राहकों को भेजे
लगातार व्हाटसअप पर मेसेज ओर कॉल कर धमका रहा है दलाल
महिला ने एडीजी से लगाई न्याय की गुहार
एडीजी ने दिए जांच कर सख्त कार्यवाही के आदेश
2.Firozabad
दबंग की दबंगई आई सामने
दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
बुलेट मोटरसाइकिल वाले ने एक वृद्ध को जमकर पीटा
पहले वृद्ध की साइकिल में टक्कर मार दी
फिर साइकिल उठा उठा कर कई बार साइकिल को जमीन पर पटका
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
मामला डॉ एके राजपूत हॉस्पिटल के सामने इटावा रोड थाना सिरसागंज की घटना,
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
3.फ़िरोज़ाबाद
नक़ली नोट छापने वाली फ़ैक्ट्री का पुलिस ने किया भाण्डाफोड़,
मास्टर माइण्ड सरग़ना समेत अंतर्राज्यीय गैंग के पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,
गैंग का सरगना तिहाड़ जेल भी जा चुका है,
बाज़ारों में खपत के लिए बिल्कुल तैयार एक लाख 92 हजार रूपए (नक़ली) व बड़ी मात्रा में अधछपे नोट भी बरामद,
नक़ली नोट छापने के भारी संख्या में सॉफ़िस्टीकेटेड उपकरण सहित अबैध हथियार भी हुए बरामद,
पंचायत चुनावों के लिए करोडों रुपये छापने का मिला था ऑडर,
थाना शिकोहाबाद के आवास विकास का मामला
4.मैनपुरी
पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा शुभम सिंह समेत सैकड़ों बसपाइयों ने थाना सपा का दामन
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम सिंह बसपा पर लगाया चुनाव में टिकट खरीद फरोख्त करने का आरोप
बसपा नेता नीरज पाल ने भी कहा बसपा को अलविदा
बसपा को मैनपुरी में लगा तगड़ा झटका
5.अयोध्या
चुनाव आते ही राजनीतिक माहौल हुआ गरम
चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पर हुआ जान लेवा हमला
वाहन से कुचलने का प्रयास
असफल होने पर लगभग आधा दर्जन लोगों पर किया धारधार हथियार से जान लेवा हमला
कोतवाली बीकापुर के खजुराहट के पास किया गया हमला
कोतवाली बीकापुर के असगरनपुर के भवानी का पुरवा का मामला
घायल प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार यादव को सीएचसी बीकापुर से जिला अस्पताल किया गया रेफर
घायल की हालत नाजुक,सपा समर्थित है पूर्व प्रधान