
आगरा,थाना हरी पर्वत थानाध्यक्ष ने पुलिस विभाग की नियमों के विरुद्ध की मनमानी उड़ाई धज्जियां
आगरा,थाना हरी पर्वत के थानाध्यक्ष ने पुलिस विभाग की कार्यवाही विरुद्ध की मनमानी,नियमों की उड़ाई धज्जियां,थाना हरी पर्वत के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मान ने आरोपी को दिखाया पुलिस का रोंब,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मान खुद ही बने कोर्ट और ली आरोपी की रिमाइंड,रिमाइंड के लिए नहीं जरूरत समझी कोर्ट के आदेशों की,पहले आरोपी के भाई को उठाया,आरोपी को बुलाने के लिए,आरोपी का आरोप है बिना पूछताछ किए की आरोपी के साथ मारपीट,आरोपी है एसएस हॉस्पिटल थाना हरी पर्वत क्षेत्र के आईसीयू में भर्ती,आरोपी के पिता का आरोप है आरोपी के दोस्तों और भाई ने थाने में मारपीट की बनाया था वीडियो थानाध्यक्ष ने सब को हिरासत में लेकर मोबाइल अपने पास लेकर डिलीट किए वीडियो,आरोपी के पिता का आरोप है आरोपी को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में नहीं होने दिया एडमिट,दिखाया अपना रोंब,आरोपी की हालत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,वीडियो में आरोपी दिखा रहा सदमे में और हालत गंभीर